29 जनवरी 2020 को अष्ट शहीदों के नाम से कवि सम्मेलन

आज का कानपुर (खान अहमद जावेद ) उत्तर प्रदेश प्रदेश जनपद गाजीपुर द्यद्यभारत की आजादी की लड़ाई में उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर तहसील मोहम्मदाबाद अंतर्गत प्रसिद्ध ग्रामसभा शेरपुर कलाँ में 29 जनवरी 2020 को जनसमाज कल्याण समिति शेरपुर गाजीपुर द्वारा अष्ट शहीदों की याद में *एक शाम शहीदों के नाम* से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में विनीत चौहान, हरिनारायण हरीश, कविता तिवारी, हाशिम फिरोजाबादी. अमित शर्मा अनिल चौबे, बलराम श्रीवास्तव, सुनील व्यास, हेमन्त शर्मा, पूनम वर्मा, अभय निर्भीक कवि आमंत्रित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र राय वरिष्ठ पत्रकार रहेंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव मनीष कुमार राय ने दी।