झोपड़पट्टी मे रहने वालों को खाद्य सामग्री वितरण


 


 


कानपूर,कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण फजलगंज वार्ड स्थित गडरियन परवा क्षेत्र में विगत कई दिनों से कोई खाद्य सामग्री ना पहँचने तथा भख से व्याकल दैनिक मजदूर रिक्शा चालक व फुटपाथ पर तथा झोपडपट्टी आदि में रहने वाले लोगों को आज गोविन्द नगर विधानसभा के सपा नेता विनय गुप्ता वसमाजसेवी संस्था (युवा सामाजिक संगठन) द्वारा भोजन हेतु लंच पैकेट सामग्री वितरण की व्यवस्था की गयी संगठन केलोगों ने बताया कि हमें यहां पर लोगों तक कोई मदद ना पहुँचने की जानकारी होने पर हमने सपा नेता से सहायता हेतु अनुरोध किया जिस क्रम आज उनके द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई परिवारों हेतु भोजन की व्यवस्था की गयी संगठन द्वारा कई अन्य परिवारों की दयनीय स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा शीघ्रातिशीघ्र ही कई गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु आश्वसन दिया गया संगठन की ओर से वितरण में संस्था के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता विनय कुमार व मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।