कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा को मदद में आया कानपूर प्रेस क्लब


 


 


कानपुर -- खबरों के साथ अपने सामाजिक सरोकार का निर्वाहन करते हुए कानपर प्रेस क्लब भी मदद के लिए आगे आया । कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा में पी?तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार की आर्थिक मदद की प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को चेक सौपी । अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अगुवाई में पत्रकार जिलाधिकारी के बंगले पर पहुँचे ।वहाँ जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पत्रकारों के इस जज्बे की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सहयोग अपने आप मे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है |महामंत्री कशाग्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई उपाध्यक्ष सुनील साह, नीरज अवस्थी ने बताया कि पत्रकारों की टीम पिछले कई दिनों से महानगर में असहाय लोगो के लिए भोजन का वितरण पहले ही कर रही है । ऐसे परेशान लोगो को कवरेज के दौरान चिन्हित करके उनको मदद पहुँचाई जा रही है । अपने स्तर से मदद के अलावा समाज सेवी संस्थाओं और प्रशासन के संज्ञान के में लाकर उन तक मदद पहचने का भी बी? उठाया गया है। इस मौके पर. चन्दन जायसवाल. अमन तिवारी. मोहित वर्मा. अमित सिंह, गौरव त्रिवेदी. दीप त्रिवेदी, प्रभात अवस्थी, नीरू मिश्रा, दिलीप सिंह, सुरज शुक्ला आदि उपस्थित रहें।