नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा लोगो को भोजन कराया गया


 


 


 रुरा कानपुर देहात--कस्बा रुरा में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा लोगों को सब्जी पडी खिलाई गई। नवरात्र के अष्टमी पर्व पर पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजोल शुक्ला जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद सक्सेना भाजपा आईटी टीम के अमित शर्मा मंडल उपाध्यक्ष रूरा Caला IMA बबलू कुशवाहा युवा समाजसेवी अच्चु पालीवाल द्वारा अष्टमी पर्व पर गरीब असहाय व राहगीरों को भोजन कराया गया । जहां एक तरफ पूरे भारत में कोरोना वायरस महामारी ने गरीब और असहाय लोगों के जीवन में भोजन का संकट खड़ा कर दिया है यह वह लोग हैं जो अपनी जीविका के लिए रोज कमाते खाते थे ऐसे लोगों का इस Caला महामारी के कारण आर्थिक तंगी से इनके परिवारों को भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है। जिसको देखने दाना मेवा नारायण सेवा समिति रुरा के द्वारा ऐसे गरीब परिवारों को दो वक्त का खाना खिलाया जा रहा है जिससे कि इस महामारी के चलते किसी भी गरीब को भूखा ना रहना पडे। अभी भी बाहर शहरों से आने वाले लोग जो अपने कब तक स्थान तक नहीं पहुंच पाए हैं और सड़कों पर पैदल ही चल रहे हैं ऐसे राहगीरों को नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा भोजन कराया जा रहा है। नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा आज लगातार तीसरे दिन लोगों को भोजन कराया गया।